Antilia Case: Sachin Vaze को मीठी नदी लेकर पहुंची NIA, मिले अहम सुराग | वनइंडिया हिंदी

2021-03-28 1

In a massive development in the Antilia bomb scare case, NIA on Sunday, has taken ex-Mumbai API Sachin Vaze to the Mithi river bridge in Mumbai's Bandra-Kurla complex, for evidence recovery. As per visuals from the scene, a team of 11 divers have recovered 2 CCTV DVRs, 2 CPUs, a hard disk and 2 number plates which were allegedly thrown into the river as part of 'evidence destruction' by Vaze's aide API Riyaz Kazi.

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA सचिन वाजे को मीठी नदी के पास लेकर गई. दरअसल, NIA को शक था कि वाजे और उसके साथियों ने मनसुख हिरेन की हत्या और एंटीलिया केस से जुड़े कुछ सबूत नदी में फेंके हैं. इसलिए एजेंसी कुछ गोताखोरों की मदद से इन सबूतों को तलाशने आई थी. तलाश में NIA को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

#AntiliaCase #SachinVaze #NIA #OneindiaHindi

Videos similaires